ईद,रामनवमी व सरहुल पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न

Dhananjay Tiwari
By -
0


प्रतिनिधि, पलामू :
ऊंटारी रोड थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा शाहू व संचालन थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह कर रहे थे। बैठक में उपस्थित सभी समुदाय के लोगों ने बारी बारी से अपने विचार रखे। लोगों ने कहा कि उंटारी प्रखंड आपसी भाईचारे के लिए जाना जाता है। यहां सभी समुदाय के लोग प्रेम व भाईचारे के साथ मिलजुलकर रहते आ रहे हैं और आगे भी मिलजुलकर ही रहेंगे। पूजा समितियों के द्वारा पूजा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था समेत अन्य समस्याओं पर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया। जिसपर अधिकारियों ने कहा कि आगामी त्योहारो के सफल संचालन हेतु पलामू पुलिस आपके साथ हमेशा खड़ी है। बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने आने वाले सारे धार्मिक कार्यक्रम चुनाव आयोग के गाइडलाइन के तहत ही मनाने की अपील लोगो से की। उन्होंने कहा कि देश में आदर्श आचार संहिता लागू है इस लिए आप सभी लोग अपने अपने त्योहार एक दूसरे के धर्म का सम्मान करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से मनाए  शोशल मीडिया पर भड़काऊ चीजें वायरल करने वाले शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालो के साथ पुलिस सख्ती के साथ निबटेगी।  प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा शाहू  ने कहा है कि उंटारी प्रखंड आपसी भाईचारे को लेकर जाना जाता है और इसे आने वाले समय में भी बरकरार रखने की जिम्मेवारी आप सब की है। थाना प्रभारी व  प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी को ईद, रामनवमी और प्रकृति पर्व सरहुल त्योहार की अग्रिम बधाई भी दी। रामनवमी व ईद को लेकर उंटारी रोड थाने परिसर में हुई शांति समिति की बैठक । मौके पर पुलिस निरीक्षक रामाशीष पासवान, थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह, एएसआई साधूचरण दास,जिला पार्षद सदस्य अरविन्द कुमार सिंह, विस सूत्री  अध्यक्ष अशोक सिंह,उपप्रमुख  खोखन राम ,परीखा मेहता, सुनील सिंह, डॉ जोगी सिंह, अरुण वर्मा, पारस  कुमार,  सहित कई लोग मौजूद थे। समेत अन्य सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)