पूर्व सांसद सह बसपा से लोकसभा प्रत्याशी कामेश्वर बैठा 23 अप्रैल को करेंगे अपना नामांकन

Dhananjay Tiwari
By -
0

प्रतिनिधि, पलामू :
बसपा पार्टी के चयनित पलामू लोकसभा के प्रत्याशी कामेश्वर बैठा ने अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ  बैठक किया, लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार अभियान चलाने एवं नामांकन रैली में शामिल होने को लेकर चर्चा भी की गई. वही कामेश्वर बैठा ने कहा की लोकसभा चुनाव के लिए वे नामांकन करेंगे. बसपा पार्टी के जिलाध्यक्ष बिनोद  सोनी ने कहा कि सभी बसपा कार्यकर्ता इस नामांकन रैली में अपने-अपने खर्चे एवं व्यवस्था पर मेदिनीनगर जायेंगे. बैठक में चुनाव को लेकर कई रणनीति भी बनायी गयी.

राजद के टिकट में पैसे का हुआ लेनदेन : कामेश्वर बैठा

बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए बसपा प्रत्याशी पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने कहा कि महागठबंधन की ओर से घोषित राजद की प्रत्याशी ममत भुईंया आरएसएस की कैडर रह चुकी है और आज भी वह आरएसएस में ही है. उन्होंने कहा कि पलामू सीट पर राजद का बीजेपी से अंदरूनी गठबंधन है. उन्होंने कहा कि वह राजद में रहे लेकिन वहां से उन्हें टिकट नहीं मिला. इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ दी है. उन्होंने कहा कि राजद सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव को झांसा देकर ममता भुईंया को टिकट दिलवाया गया है. इसमें पैसे का लेनदेन भी हुआ है. लेकिन ममता भुईंया को टिकट देकर आज लालू यादव भी अफसोस कर रहे हैं. कामेश्वर बैठा ने कहा कि इंडिया गठबंधन एवं एनडीए दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. उन्होंने कहा कि दोनो के ही प्रत्याशी बाहरी हैं. लेकिन वह पलामू के बेटे हैं. उन्होंने कहा कि उनका गठबंधन जनता के साथ है. इसलिए जनता उनके पक्ष में वोट डालेगी. वह मायावती व कांशी राम के विचारों से पूरी तरह प्रेरित हैं और उनके सपनों को पूरा करने का काम करेंगे.
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)