आजसू पार्टी की ओर से बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर जी की 133 वीं जयंति मनाई गई


पलामू के अम्बेडकर छात्रावास में आजसू पार्टी के द्वारा महामानव बाबा साहब अम्बेडकर की 133 वीं जयंति मनायी गयी। सबसे पहले आजसू पार्टी द्वारा स्थापित बाबा साहब अम्बेडकर के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रध्दांजलि दी गई । बाबा साहब के बिचार पर प्रकाश डाला गया।
सतीश कुमार केन्द्रीय सचिव सह पलामू लोक सभा प्रभारी आजसू पार्टी ने कहा कि हमारे देश में उत्पीडित व शोषित पिडीत समाज को जिवन जिने की रौशनी दी।भारतीय संबिधान के रचईता डा0 भीम राव अम्बेडकर ने देश के बिकास के लिए अमिट छाप छोड़ी है। ईन्तयाज अहमद नजमी ने कहा कि आज अगर अम्बेडकर बिचार धारा नही रहता तो आम जनता को जितना मूहाल हो जाता। बिकेश शुक्ला ने बताया कि बड़ी जद्दोजहद के बाद अम्बेडकर जी ने दुनिया का सबसे बेहतर संबिधान बनाया। बबलू गुप्ता ने कहा कि अम्बेडकर जी ने संबिधान मे आरक्षण की व्यवस्था कर गरीबो को बेहतर जिन्दगी जिने का अधिकार दिलाया। लौकेश सिह ने भारत रत्न डॉ 0 भीम राव अम्बेडकर जी के सिद्धांत पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष संतन मेहता केन्द्रीय सदस्य तुलसी शुक्ला समीर तिवारी मिन्टु तिवारी प्रशांत मिश्रा जितेन्द्र उपाध्याय बिशाल सिंह अभिशेख राज सन्नु कुमार आदि नेतागण ने माल्यार्पण कर श्रध्दांजलि दी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने